सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ

फोटो-19- परीक्षा का जायजा लेते प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक. प्रतिनिधि ,फारबिसगंज पूर्णिया विश्व विद्यालय के द्वारा संचालित सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 7:43 PM
an image

फोटो-19- परीक्षा का जायजा लेते प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक. प्रतिनिधि ,फारबिसगंज पूर्णिया विश्व विद्यालय के द्वारा संचालित सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में बुधवार से कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा प्रारंभ हो गयी. फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में जीरा देवी शीतल साह महिला महा विद्यालय व अररिया कॉलेज अररिया का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ये परीक्षा 27 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है जो आगामी 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा. बुधवार को प्रथम दिन परीक्षा के प्रारंभ होते ही प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ पवन कुमार मल्लिक, परीक्षा नियंत्रक राम नरेश सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार राय,डॉ सुधांशु शेखर झा सभी परीक्षा हॉल में पहुंच कर संचालित परीक्षा का जायजा लेते रहे. प्रथम दिन के परीक्षा के प्रथम पाली में 310 परीक्षार्थियों में से 300 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 10 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में लगभग 500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. ——— प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में प्रारंभ फोटो-20- परीक्षा कक्ष का निरीक्षण करते प्राचार्य व अन्य. प्रतिनिधि, परवाहा कलावती स्नातक महाविद्यालय रानीगंज में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सैद्धांतिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लगभग दो हजार पांच सौ छात्र – छात्राएं सम्मिलित होंगे. परीक्षा 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक संचालित होगी. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 821 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था. जिसमें कुल 805 उपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 561 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें 550 उपस्थित हुए. परीक्षा संचालन में केंद्राधीक्षक डॉ दयानंद राउत, परीक्षा नियंत्रक डॉ अवधेश कुमार, प्रो गजेंद्र कुमार सिंह, प्रो.ज्ञानेश कुमार झा, प्रो प्रभाष चंद्र यादव, प्रो शंभु कुमार सिंह, प्रो सुभाष कुमार, प्रो नीलम कुमारी, संजय दत्ता, राहुल कुमार मंडल, राजीव कुमार सिंह, रमेश साह, सरिता कुमारी आदि सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version