Loading election data...

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू चुनाव अभियान समिति की ली बैठक, चुनावी पहलुओं पर नजर रखने का निर्देश

मंत्री विजय चौधरी ने कहा दूसरे चरण की सभी पांच सीटें जदयू जीतेगा संवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार दोपहर अचानक जदयू प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 5:14 PM

मंत्री विजय चौधरी ने कहा दूसरे चरण की सभी पांच सीटें जदयू जीतेगा संवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार दोपहर अचानक जदयू प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और वहां चुनाव अभियान समिति की बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा रुके. उन्होंने पार्टी नेताओं को दूसरे चरण की चुनाव पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. इससे पहले जदयू प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुये मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी चुनावी पहलुओं पर गंभीरता से नजर रखने का निर्देश दिया है. इस निर्देश पर सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जिन पांच क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें एनडीए की तरफ से जदयू के ही उम्मीदवार हैं. हमारी यह पांचों सीट बरकरार रहेगी. इस बार की जीत का अंतर पिछली बार से ज्यादा होगा. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं. वे इस दिन अररिया और मुंगेर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version