सीएम पहुंचे स्पीकर के गांव पाटनपुर, उनके पिता को दी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधि, नाला (जामताड़ा) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के पैतृक गांव पाटनपुर पहुंचे. शनिवार शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से बाघमारा
प्रतिनिधि, नाला (जामताड़ा) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के पैतृक गांव पाटनपुर पहुंचे. शनिवार शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से बाघमारा स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया. वहां से वह सीधे स्पीकर के आवास पहुंचे. सीएम व उनकी धर्मपत्नी ने विस अध्यक्ष के पिता स्व. गोलोक बिहारी महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सहित कई सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं परिजनों ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया. मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी एवं हर विपत्ति में साथ रहने का वचन दिया. कल्पना सोरेन ने परिवार की एक-एक महिलाओं से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थे. मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारी, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. फोटो – 11 स्व. गोलाेक बिहारी महतो के चित्र पर श्रद्धांजलि देते सीएम हेमंत सोरेन व अन्य. फोटो – 12 स्पीकर से बातचीत करते मुख्यमंत्री, गांडेय विधायक व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है