सीएफसी बना अंडर 14 क्रिकेट मैच का विजेता

सचिव अवधेश कश्यप विजेता और उपविजेता टीम को किया पुरस्कृतप्रतिनिधि, खूंटीखूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएफसी ने जेसीए अड़की को फाइनल में

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 5:08 PM
an image

सचिव अवधेश कश्यप विजेता और उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएफसी ने जेसीए अड़की को फाइनल में चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. जेसीए अड़की ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 10 विकेट खोकर 86 रन का स्कोर खड़ा किया. वेदांश आर्य ने सबसे अधिक 24 रन बनाये. वहीं प्रिंस कुमार ने 18 रन की पारी खेली. सीएफसी की ओर से नवदीप सिंह ने पांच, आदित्य कुमार और प्रशांत कुमार मिश्रा ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी सीफसी ने 21.2 ओवरों में छह विकेट खोकर मैच को जीत लिया. इसमें शौर्य ने 40 और आदित्य कुमार मांझी ने 18 रन की पारी खेली. जेसीए अड़की की ओर से प्रिंस कुमार ने तीन, धनंजय कुमार यादव, सोमोजीत सोरेन और संस्कार नाथ ने एक-एक विकेट लिये. नवदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सचिव अवधेश कश्यप विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सतीश शर्मा, सुनील मिश्रा, विकास मिश्रा, मनोज जैन, सोनू कुमार, उमाकांत, दीपक तिग्गा, पुरंदर कुमार, मनोज कुमार, आरव सन्नी सहित अन्य उपस्थित थे.

बी डिवीजन में जेसीए अड़की विजयी

खूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गये मैच में जेसीए अड़की (बी) ने टीसीए तोरपा को छह विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीसीए तोरपा ने 21.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें शिवांश कुमार शर्मा ने 26 और गुलाब ने 16 रन की पारी खेली. जेसीए अड़की (बी) की ओर पुरंदर कुमार ने चार, रवि कुमार और धैर्य राज दो-दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी जेसीए अड़की (बी) ने 18.4 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल की. इसमें अर्जुन ने नाबाद 55 और सुनील मुंडा ने 20 रनों की पारी खेली. टीसीए तोरपा की ओर से सौरभ कुमार ने दो, संजू और गौरव कुमार ने एक-एक विकेट लिया. पुरंदर कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version