20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने सरकारी भूमि का लैंड बैंक तैयार कर 18 दिनों के अंदर जमा करने का राजस्व कर्मचारियों को दिया निर्देश

पोठिया.अंचल अधिकारी मोहित राज ने सभी राजस्व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 30 जून तक लैंड बैंक तैयार कर समर्पित करें. सभी कर्मचारी अपने-अपने

पोठिया.अंचल अधिकारी मोहित राज ने सभी राजस्व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 30 जून तक लैंड बैंक तैयार कर समर्पित करें. सभी कर्मचारी अपने-अपने आवंटित हल्कों में भ्रमण कर सभी प्रकार की सरकारी भूमि को स्वतंत्र संज्ञान में लेते हुए विधिवत दिए गए फॉर्मेट के अनुरूप अद्यतन स्थिति के साथ चिन्हित करना सुनिश्चित करें. जिससे लैंड बैंक समय पर तैयार किया जा सके. संबंधित कार्य में आप अपने-अपने पंचायत के विभिन्न प्रतिनिधियों एवं आम जनों की मदद ले. 18 दिनों के स्थल भ्रमण के उपरांत लैंड बैंक संकलित कर भूमि की अद्यतन स्थिति की जानकारी समर्पित करें. उन्होंने कहा कि प्राय ऐसा देखा जाता है कि सरकार के द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिसमें पंचायत सरकार भवन विद्यालय, पशु चिकित्सालय मुख्य हैं. जिसके लिए अंचल स्तर से विभिन्न पंचायत वार्डों की भूमि को चिन्हित किया जाता है साथ ही पोठिया अंचल अंतर्गत सामान्यतया छोटे- बड़े सरकारी विभागों के कार्यालयों की भूमि के अतिक्रमण की भी सूचना मिलती रहती है. उन्होंने ने कहा कि राजस्व कर्मचारी एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. आप सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अंचल अंतर्गत उपलब्ध सभी प्रकार की सरकारी भूमि गैर मजरुआ, आम खास, केसरी हिंद बॉक्स एवं अन्य को विधिवत चिन्हित करें. जिससे भविष्य में उपलब्ध सरकारी भूमि उपयोग में लायी जा सके.अंचलाधिकारी मोहित राज ने यह भी बताया कि लैंड बैंक बनने के पश्चात यदि कोई सरकारी भूमि की जानकारी उपलब्ध होती है या भ्रमण के क्रम में पाई जाती है तो उसे भी भविष्य में इसमें सम्मिलित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें