सीसीआरटी से प्रशिक्षण लेकर लौटीं शिक्षिका

मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 21 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मुजफ्फरपुर लौटने पर शिक्षक दीप शिखा पांडे ने डीइओ से मुलाकात की. बताया कि

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:28 PM

मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 21 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मुजफ्फरपुर लौटने पर शिक्षक दीप शिखा पांडे ने डीइओ से मुलाकात की. बताया कि सीसीआरटी की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण में उन्हें शिक्षा में कौशल विकास, शिल्प के समावेशन, लैंगिक समानता व भारत की सांस्कृतिक एकीकरण जैसे अहम विषयों पर जानकारी दी गयी. दीप शिखा पांडे को मुजफ्फरपुर से शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से चयनित किया गया था. इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और अनुभव को अब दीप शिखा पांडे अपने विद्यालय और विद्यार्थियों संग साझा करेंगी. इससे शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version