सीयूएसबी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का हुआ समापन

गया. सीयूएसबी के मनोविज्ञान विभाग द्वारा छात्र परामर्श एवं कल्याण केंद्र के सहयोग से आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 7:51 PM

गया.

सीयूएसबी के मनोविज्ञान विभाग द्वारा छात्र परामर्श एवं कल्याण केंद्र के सहयोग से आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में भाग लिया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ चेतना जयसवाल के नेतृत्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ गत सप्ताह अभ्युदय: राइज एंड रेजुवेनेट नामक कर्टेन रेजर कार्यक्रम के साथ हुआ था. समापन सत्र की शुरुआत में विभाग के सह प्राध्यापक डॉ मंगलेश कुमार मंगलम ने मुख्य अतिथि एमडीयू रोहतक से मनोविज्ञान विभाग के प्रो राधे श्याम का अभिनंदन किया. मुख्य अतिथि प्रो राधे श्याम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 के लिए डब्ल्यूएचओ की थीम इट इज टाइम टू प्रायॉरिटीज मेंटल हेल्थ इन दी वर्कप्लेस पर अपने विचार साझा किये. संबोधित करते हुए प्रो श्याम ने कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के विशेष संदर्भ में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम में नृत्य और संगीत- अभिसरण: मन और आत्मा का अभिसरण के बाद विभिन्न भाषाओं में लोकगीत प्रस्तुत किये गये. मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने मौन का अनावरण विषय पर एक माइम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version