सिरिंच सीएचसी से बाहर ले जाने के मामले में दो एएनएम व गार्ड से स्पष्टीकरण, रोका वेतन

- गुरूवार को सीएचसी के बाहर एक बाइक सर्विंस दुकान में मिला था लगभग 11 हजार इंजेक्शन सिरिंच धरहरा धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गुरुवार की देर शाम

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:53 PM

– गुरूवार को सीएचसी के बाहर एक बाइक सर्विंस दुकान में मिला था लगभग 11 हजार इंजेक्शन सिरिंच धरहरा धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गुरुवार की देर शाम भारी मात्रा में सीरिंज की खेप स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकलने के मामले में दो एएनएम सहित सीएचसी के गार्ड पर कारवाई किया गया है. जिसे लेकर दोनों एएनएम व गार्ड से स्पष्टीकरण मांगते हुये 15 दिनों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रतिरक्षण कार्य में नियुक्त दो कोल्ड चैन हैंडलर (एएनएम) कविता कुमार तथा कुमकुम किशोरी सहाय से मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जबकि दोनों के 15 दिनों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है. जबकि शाम के समय सीएचसी में तैनात सभी गार्ड से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. हलांकि संबंधित एएनएम ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संज्ञान में सीरिंज को कमरा से निकालकर हाल में रखा गया था. जिसे मुंगेर भेजा जाना था. कार्य निष्पादन कर समय सीमा के बाद सभी घर चली गई. इसी दौरान देर शाम संबंधित मामला घटित हुआ. वहीं मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि सामान की कस्टोडियन कोल्ड चैन हैंडलर होती है. कूरियर मैन किसके कहने पर सामान को सीएचसी से बाहर लेकर जा रहा था, यह जांच का विषय है. जिसका निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है. बता दें कि गुरुवार की देर शाम स्वास्थ्य केंद्र के कूरियर मैन द्वारा भारी मात्रा में सिरिंज बाहर लेकर जाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था. मामले की जानकारी मिलते पर सिविल सर्जन द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version