गया. पुलिस ऑफिस में आयोजित जनता दरबार में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने 20 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निबटारे को लेकर संबंधित डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही सिटी एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस ऑफिस से भेजी जानेवाली फरियादियों के आवेदनों को गंभीरता से लें और उस मामले में ऐसी कार्रवाई करें कि फरियादी को दोबारा पुलिस ऑफिस नहीं आना पड़े. इस दौरान सिटी एसपी ने ऑनलाइन भी फरियादियों की शिकायतें सुनीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है