13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो की ठोकर से टूटा कस्टम का बैरियर, जुर्माने देकर छूटा

वीरपुर. भीमनगर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की ठोकर से कस्टम कार्यालय के समीप लगे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिस समय दुर्घटना हुई उस समय

वीरपुर. भीमनगर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की ठोकर से कस्टम कार्यालय के समीप लगे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिस समय दुर्घटना हुई उस समय कस्टम का बैरियर लगा हुआ था. कर्मी मौके पर मौजूद नहीं थे. बैरियर टूटने के बाद हुई जोरों की आवाज से लोग वहां पहुंचे. स्कॉर्पियो का चालक तत्काल मौके से स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा. लेकिन इसी बीच कस्टम कार्यालय भीमनगर के कर्मी कस्टम की गाड़ी लेकर दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को खोजने निकले. जिसे लगभग सात किमी की दूरी पर एनएच 106 पर रानीगंज के समीप सडक के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को पकड़ा गया. हालांकि पुलिस और कस्टम की गाड़ी को देखते ही स्कॉर्पियो के चालक सहित सवार लोग मौके से फरार हो गए. उक्त स्थल से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कस्टम कार्यालय लाया गया. कस्टम कार्यालय भीमनगर क़े अधिकारियों ने बताया कि कस्टम कार्यालय का बैरियर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहता है. इसी दौरान घटना घटी. जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम कस्टम कार्यालय द्वारा उक्त वाहन क़े खिलाफ जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें