23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो ने छह वर्षीय छात्रा को रौंदा, मौत

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के कुमार गांव के समीप सोमवार को विद्यालय से पढ़कर वापस घर आने के दौरान एक छह वर्षीय छात्रा को स्कॉर्पियो चालक ठोकर मारते हुए फरार हो

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के कुमार गांव के समीप सोमवार को विद्यालय से पढ़कर वापस घर आने के दौरान एक छह वर्षीय छात्रा को स्कॉर्पियो चालक ठोकर मारते हुए फरार हो गया. वाहन की ठोकर से घायल बच्ची की इलाज के लिए जमुई ले जाने के दौरान रास्ते में महादेव सिमरिया के समीप मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक कुमार गांव निवासी रामदेव सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह की छह वर्षीय पुत्री अपने गांव से पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमार में प्रथम क्लास में पढ़ती थी. पढ़ाई कर विद्यालय से निकलने के उपरांत सोमवार को 3:15 बजे रास्ते में विद्यालय से लगभग सौ मीटर की दूरी पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बच्ची को ठोकर मार दिया. इसके बाद चालक वाहन लेकर अकौनी गांव की ओर फरार हो गया. घायल अवस्था में बच्ची को परिजनों ने आनन-फानन में सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां से चिकित्सकों ने घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जमुई ले जाने के दौरान रास्ते में महादेव सिमरिया के समीप बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना सिकंदरा थाने को दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक मोहम्मद नईम, अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक एवं अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने जांच पड़ताल शुरू की. फरार स्कॉर्पियो व चालक को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

दो बाइकों की टक्कर में एक घायल: जमुई.

सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग के प्रेमडीहा गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. घायल लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के धीरा गांव निवासी रीतेश कुमार ने बताया कि मैं बाइक पर सवार होकर सिकंदरा जा रहा था. इसी दौरान प्रेमडीहा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इससे मैं घायल हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें