17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल का वार्षिकोत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी

प्रतिनिधि, कर्रा : कर्रा के गोविंदपुर जम्हार में स्थित टीसीआइ डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्रा और

प्रतिनिधि, कर्रा : कर्रा के गोविंदपुर जम्हार में स्थित टीसीआइ डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि जरियागढ़ स्टेट के ठाकुर जयेन्द्र नाथ शाहदेव कार्यक्रम में शामिल हुए. उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने स्कूल के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि विद्यार्थी लगन के साथ पढ़ें और अपना मुकाम हासिल करें. जिले के स्कूलों के विद्यार्थियों को टीसीआइ पब्लिक स्कूल का भ्रमण कराया जायेगा. ठाकुर जयेंद्र नाथ शाहदेव ने कहा कि 2003 टीसीआइ ने गोविंदपुर रोड जम्हार मे शिक्षा का नींव रखी गयी थी. यहां का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहता है. स्कूल के अध्यक्ष धर्मपाल अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों की काफी उपलब्धियां हैं. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं स्कूल का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. मौके पर बीडीओ स्मिता नगेशिया, सीओ वंदना भारती, प्रधानाध्यापक एसके पाठक और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें