स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी
प्रतिनिधि, खूंटी : लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर ने फीता काटकर
प्रतिनिधि, खूंटी : लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है. शिक्षक उनकी प्रतिभा को पहचान पाते हैं. जिससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. कहा कि विद्यार्थी खुद पर विश्वास रखें. ज्यादा-से-ज्यादा सीखने से खुद में विश्वास और बढ़ता है. उन्होंने विद्यार्थियों से लगातार कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करते रहने को कहा. प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो ने स्वागत भाषण दिया. कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों को आगे लेकर जायेगा. उनकी प्रतिभा को और निखरेगी. उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इसके बाद मुख्य अतिथि सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और लोयोला हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मौके पर लोयोला इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर विमल मिंज, सुपीरियर फादर अमृत लकड़ा, लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य फादर नेस्लन मिंज सहित अन्य उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने दिखायी वैज्ञानिक प्रतिभा : कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से चार तक के विद्यार्थियों ने आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रदर्शन किया. जिसमें विभिन्न वस्तुओं से विद्यार्थियों ने कई आकर्षक सजावट और अन्य प्रदर्श बनाये थे. वहीं कक्षा चार से नौ तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. जिसमें विद्यार्थियों ने अपने भविष्य के वैज्ञानिक सोच को दर्शाया. विद्यार्थियों ने सौर मंडल, प्राकृतिक रूप से पानी को साफ करने, वायु प्रदूषण, किडनी डायलिसिस, बायोगैस प्लांट, वाटर साइकिल, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर, थर्मल पावर सहित अन्य के मॉडल प्रदर्शित किये. प्रदर्शनी का समापन शनिवार को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है