खूंटी. अड़की के तुबिल स्थित मध्य सह उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मोबाइल टावर लगाये जाने के विरोध में शुक्रवार को जेएलकेएम ने अड़की प्रखंड के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जेएलकेएम के महिला मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा ने कहा कि शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के लिए जमीन दी है. न कि कोई पूंजीपति द्वारा जबरन व्यापार करने के लिए. स्कूल परिसर में मोबाइल टावर लगाने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. कहा कि सरकार अगर इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन के बाद एक नेतृत्व मंडल ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर ग्राम प्रधान कैरा मुंडा, विद्यालय समिति के अध्यक्ष लादू मुंडा, ललिता नाग, मेनका मुंडा, सरस्वती मुंडा, ब्रजकिशोर साहू, राजेश संगा, महादेव नायक, पांडु मुंडा, गोपाल मुंडा, लिपी मुंडा, सम्बर ओड़ेया सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है