स्कूली बच्चों ने रामजानकी ठाकुरबाड़ी में किया पौधरोपण
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया. शनिवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह व शिक्षक नेता
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया. शनिवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह व शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने भाग लिया. शिक्षक नेता ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे के महत्व की जानकारी दी. शिक्षक नेता के पुत्र मानस केतुमान ने भी रामजानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में फूल के पौधे लगाये. बताया जाता है कि बच्चों द्वारा फूल के पौधे के साथ अन्य 121 पौधे लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है