स्कूलों को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश

पाकुड़िया. राजकीय कृत उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ मर्शिला सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. गोष्ठी में सभी विद्यालयों में चल रहे प्रयास कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 5:52 PM

पाकुड़िया. राजकीय कृत उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ मर्शिला सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. गोष्ठी में सभी विद्यालयों में चल रहे प्रयास कार्यक्रम की समीक्षा की गई. साथ ही प्रयास कार्यक्रम का प्रतिवेदन सभी विद्यालयों से जमा लिया गया. ई-विद्यावाहिनी में शिक्षक एवं छात्रों की दैनिक उपस्थिति की समीक्षा की गयी. मध्याह्न भोजन मार्च 2024 से संबंधित प्रतिवेदन सभी विद्यालयों से लिया गया. हेल्थ एंड वेलनेस के लिंक भरने के अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गयी. बाल सांसद एवं इको क्लब से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं बैठक में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर सभी विद्यालयों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाने पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version