सत्तरकटैया. एफआरएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करने व समान काम समान वेतन की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गयी है. पीएचसी पंचगछिया में आशा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर धरना दिया व मांगपत्र संबंधी ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित किया. आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम सभी एनएचएम कर्मी को फेस अटेंडेंस बनाने के लिए कहा गया है. जिसमें नियमित कर्मी को शामिल नहीं किया गया है. जिसका हमलोग विरोध करते है. उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतन, समय पर वेतन भुगतान, उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल देने, यात्रा भत्ता देने, फेस अटेंडेंस बनाने में आने वाली समस्या को दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है