समारोह आयोजित कर प्रशिक्षु डीएसपी को दी विदाई
प्रतिनिधि, कुमारखंड थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी स्नेह सेतु के स्थानांतरण पर सोमवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष गोपेंद्र सिंह ने की.
प्रतिनिधि, कुमारखंड थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी स्नेह सेतु के स्थानांतरण पर सोमवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष गोपेंद्र सिंह ने की. कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी स्नेह सेतु के कार्यकाल की चर्चा की गयी. मौके पर वक्ताओं ने प्रशिक्षु डीएसपी के कार्यकाल की प्रशंसा करते कहा कि कुमारखंड से एक सच्चे और ईमानदार पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण हो रहा है. जो यहां के लोगों को लंबे समय तक खलेगा. फिर भी एक अच्छी बात यह है कि प्रशिक्षु डीएसपी अपने स्वभाव के अनुरूप मनचाहे जगह पर अपनी सेवा देने जा रहे हैं. मौके पर पर प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि कुमारखंड और यहां के लोगों को वे जीवन पर्यंत याद रखेंगे. उन्होंने लोगों से कर्तव्य निभाने के दौरान हुई अनचाही त्रुटियों के लिए क्षमा याचना कर अपने सहृदय और स्नेहिल व्यक्तित्व का परिचय दिया. उपस्थित लोगों ने प्रशिक्षु डीएसपी को फूल-माला पहनाते हुए शॉल और अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर एसआइ दीनानाथ सिंह, एसआइ गणेश पासवान, एसआइ श्रीनारायण पाठक, एसआइ सकलदीप प्रसाद, एएसआइ परशुराम कुमार, एएसआइ राकेश पांडेय, एएसआइ हरदेव यादव, चौकीदार अमित कुमार, प्रभाष कुमार, रौशन कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है