स्मार्ट बिजली मीटर समय की जरूरत,अफवाहों से बचें: बीडीओ.
किशनगंज.जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन को लेकर बिजली विभाग एवं दिघलबैंक प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को
किशनगंज.जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन को लेकर बिजली विभाग एवं दिघलबैंक प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के वार्ड सदस्य,विकास मित्र,तालीमी मरकज,आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदी शामिल हुए. इस दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों और जन समूह को ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाते हुए स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया.इस संबंध में बीडीओ श्री ऋषि ने बताया कि लोगों में स्मार्ट मीटर को लेकर कई तरह की गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही है.बैठक में शामिल सदस्यो ने अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए स्मार्ट मीटर के फायदे व उसके तथ्यों के बारे में सही से जानकारी देते हुए जागरूक करने व स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन कराने को लेकर प्रेरित करने को कहा गया.वहीं बीडीओ ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर क्षेत्र में दुष्प्रचार किया जा रहा है.इसी शिकायत व साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में शामिल सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए स्मार्ट मीटर के फायदे और उसके तथ्यों के बारे में सही से जानकारी देते हुए जागरूक करने की बात कही गई.इस बैठक में अंचल अधिकारी गरिमा गीतिका,बीपीआरओ सुमन सोरेन,बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है