29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक

पसराहा. उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित कर जागरूक किया गया. बुधवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों

पसराहा. उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित कर जागरूक किया गया. बुधवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की. नुक्कड़ नाटक लोक कला रंगमंच मधुबनी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. जन जागरूकता अभियान के तहत महद्दीपुर, बन्देहरा, टेलियाबाथन तथा तिहाय में नुक्कड़ नाटक किया. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि स्मार्ट मीटर सैफ है. स्मार्ट मीटर लगाने में कोई गड़बड़ी नहीं है. इसमें छेड़छाड़ नहीं होगा. स्मार्ट मीटर में ऑनलाइन रिचार्ज के माध्यम से भुगतान होगा. पूर्व का बकाया जमा करने के लिए 300 दिनों का समय दिया जाएगा. ऑनलाइन रिचार्ज कराने पर 1 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. पूर्व भुगतान पर डेढ़ प्रतिशत का लाभ मिलेगा. पहले से जिनके पास स्मार्ट मीटर है. उनको रिचार्ज पर 0.5 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. नुक्कड़ नाटक में कलाकार कौशल कुमार, अमित कुमार, शुभम कुमार, शिवलाल कुमार, विपिन कुमार ने भाग लिया. लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के फायदे बारे में बारीकी से समझाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें