स्मार्ट पीडीएस में सुधार करें : संयुक्त सचिव
प्रतिनिधि, खूंटी. भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव रवि सनाकार शुक्रवार को खूंटी जिला पहुंचे. उन्होंने जिले के कर्रा प्रखंड में राज्य खाद्य निगम
प्रतिनिधि, खूंटी. भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव रवि सनाकार शुक्रवार को खूंटी जिला पहुंचे. उन्होंने जिले के कर्रा प्रखंड में राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने गोदामों में खाद्यान्न के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया. गोदाम की साफ-सफाई को देखा. जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. वहीं गोदाम में अनाज का भंडारण और बेहतर करने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने स्मार्ट पीडीएस के तहत संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकानों का भी निरीक्षण किया. जहां उनके समक्ष लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुकों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने स्मार्ट पीडीएस से राशन प्राप्त करने में हो रही परेशानी के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने लाभुकों से मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट पीडीएस में सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान संयुक्त सचिव रवि सनाकार का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. निरीक्षण के बाद उन्होंने परिसदन भवन में उपायुक्त लोकेश मिश्र और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने जिले में राशन वितरण की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. जिसमें स्मार्ट पीडीएस के लिए कहीं-कहीं नेटवर्क की समस्या आने की बात रखी गयी. बेहतर नेटवर्क कनेक्शन रहने पर और सुचारू ढंग से स्मार्ट पीडीएस के तहत राशन वितरण हो सकेगा. इस पर संयुक्त सचिव ने जिले में खाद्यान्न वितरण में आ रहे चुनौतियों को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. वहीं लाभुकों का इ-केवाइसी को तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्धारित समय के अंदर इ-केवाइसी पूरा करें. मौके पर झारखंड राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार, निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले दिलीप तिर्की, महाप्रबंधक रजनीश सिन्हा, एफसीआइ के अधिकारी, स्मार्ट पीडीएस टीम समेत जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव, बीडीओ स्मिता नगेशिया सहित अन्य उपस्थित थे.
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव ने कर्रा का किया दौराB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
