स्मार्ट सिटी : धीमी गति के काम पर डीएम नाराज, टाइम लाइन फिर तय
स्मार्ट सिटी: धीमी गति के काम पर डीएम नाराज, टाइम लाइन फिर तय
-नगर आयुक्त करेंगे हर दिन के काम की समीक्षा मुजफ्फरपुर. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्मार्ट सिटी का धीमी गति से चल रहे काम पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त को हर दिन के काम का समीक्षा करने का निर्देश दिया है़. इसके साथ ही कार्य पूरा करने के लिए एक बार फिर टाइम लाइन तय किया गया है. हालांकि स्मार्ट सिटी का काम तय समय पर नहीं हो पा रहा है. इसका खामियाजा आम लोगों को झेलना पड़ रहा है. 31 अगस्त तक तय हुआ टाइम लाइन सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य की लेट लतीफी पर सवाल करते हुए डीएम ने कहा कि समाहर्ता आवास से बोट क्लब 1 (करबला रोड) तक के 800 मी भाग में 31 अगस्त तक सभी प्रकार के कार्य को हर हाल में पूरा करें. वही, मरीन ड्राइव रोड से जुड़े सभी प्रकार के कार्यों को सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. महेश बाबू चौक से ब्रह्मपुरा तक रोड में कालीकरण का कार्य एक सप्ताह में करने की बात कही. टावर चौक से सिकंदरपुर चौक तक के रोड में कालीकरण का कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर लेना है.डीएम आवास होते हुए कंपनी बाग, बैंक रोड, इस्लामपुर रोड और सुता पट्टी आदि सभी सड़कों के शेष कार्य को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के लिए कहा गया. चौराहों (जंक्शन)का विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी 15 अगस्त पूरा करना है. जूरन छपरा चौक महेश बाबू चौक लक्ष्मी चौक इमली चट्टी चौक के बीच में अवस्थित बिजली पोल को स्थानांतरित करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता शहरी वन को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है