कांवरिये के वेश में हरियाणा से शराब की खेप लेकर आ रहे तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कांवरिये के वेश में हरियाणा से शराब की तस्करी करनेवाले दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है.
हथुआ. पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कांवरिये के वेश में हरियाणा से शराब की तस्करी करनेवाले दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो स्कॉर्पियो, एक ऑल्टो कार और एक केटीएम रेसर बाइक बरामद की गयी है. कार्रवाई हथुआ की थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद ने बरवा कपरपूरा बाजार के पास की है. गिरफ्तार शराब माफियाओं की पहचान मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के नरपति नगर निवासी धीरज कुमार झा और दूसरे की पहचान बरवा कपरपुरा निवासी रामपाल कुमार चौधरी के रूप में हुई. पूछताछ में 10 से ज्यादा शराब तस्करों और माफियाओं के नाम सामने आये हैं. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि यह एक संगठित शराब माफियाओं का गिरोह है, जो हरियाणा से चोरी के वाहनों को किराये पर लेकर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीवान और गोपालगंज समेत अन्य जिलों में शराब तस्करी का धंधा करता है. पुलिस से बचने के लिए देवघर जानेवाले कांवरियों का झंडा और पोशाक पहन लेते हैं, ताकि किसी को शक न हो सके. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि इसके पहले जादोपुर में पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से लाखों की शराब पकड़ी थी. बुधवार को हथुआ के अलावा कुचायकोट थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ चोरी के वाहनों को जब्त किया है. कुचायकोट संवाददाता के अनुसार स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक पिकअप व एक बाइक जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 878 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव के सामने एक बाइक की तलाशी में 161 पीस बंटी बबली देसी शराब बरामद की गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के राजन कुमार तथा वशिष्ठ भगत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एनएच 27 सासामुसा ओवरब्रिज के पास एक पिकअप का पीछा कर उसकी तलाशी ली, तो इसमें से 60 कार्टन में रखे 717 बोतल बियर व अंग्रेजी शराब बरामद की. इस कार्रवाई में पुलिस ने वैशाली जिले के लालगंज थाने के रूपौली गांव के अरुण कुमार तथा सोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है