समय पर गाड़ी जमा नहीं कराने पर वाहन मालिकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज लोकसभा निर्वाचन चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर वाहनों का अधिग्रहण कर निर्वाचन ड्यूटी में भेजा जा रहा है, लेकिन निर्वाचन अधिकारियों द्वारा
प्रतिनिधि,
उदाकिशुनगंज
लोकसभा निर्वाचन चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर वाहनों का अधिग्रहण कर निर्वाचन ड्यूटी में भेजा जा रहा है, लेकिन निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कुछ गाड़ियों के अधिग्रहण किये जाने के बाद भी गाड़ी मालिक अपने वाहनों को निर्वाचन ड्यूटी में नहीं भेज रहे हैं. ऐसे में निर्वाचन अधिकारी अब इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी एसजेड हसन ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर निर्वाचन ड्यूटी के लिए अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से छोटी बड़ी गाड़ियों का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन कुछ वाहन स्वामियों द्वारा अपना वाहन निर्वाचन ड्यूटी में आदेश के बाद भी नहीं भेजा गया है. उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये सभी गाड़ी मालिकों व चालकों को निर्देशित किया है कि अपने वाहनों को चालू हालत में समस्त डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित दर्ज कराये. सभी वाहन मालिकों को फोन द्वारा चेतावनी दी जा रही है. इसके बावजूद निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये वाहन समय अवधि तक अगर कोई भी वाहन मालिक या चालक नहीं लेकर आता है, तो सभी वाहन स्वामियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामियों की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है