संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन स्थिति पर रखे हुए है नजर
किशनगंज.तेज बारिश एवं नदियों के जल निस्सरण के कारण जिले के निचले भागों में जल जमाव एवं संभावित बाढ़ की समस्या के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं बाढ़ संघर्षात्मक दल के
किशनगंज.तेज बारिश एवं नदियों के जल निस्सरण के कारण जिले के निचले भागों में जल जमाव एवं संभावित बाढ़ की समस्या के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं बाढ़ संघर्षात्मक दल के द्वारा ऐसे स्थलों की सतत् निगरानी की जा रही है. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशालोक में अधीक्षक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण , कार्यपालक अभियंता एवं बाढ़ संघर्षात्मक बल के चेयरमैन अपने पूरे दल बल के साथ ऐसे प्रभावित क्षेत्रों की लगतार निगरानी कर रहे हैं. इसी क्रम में दल द्वारा जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत लोधाबारी गांव के पास बाढ़ संघर्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया गया. डी श्री सिंगला ने बताया कि बाढ़ संघर्षात्मक दल नियमित रूप से इन प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है