संबलपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बामड़ा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को संबलपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. चुनाव अधिकारी सह संबलपुर डीएम कार्यालय में उन्होंने पर्चा
बामड़ा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को संबलपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. चुनाव अधिकारी सह संबलपुर डीएम कार्यालय में उन्होंने पर्चा भरा. इससे पूर्व प्रधान एक विशाल रैली में मां समलेश्वरी मंदिर पहुंचे. वहां पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. वहां से एक शोभा यात्रा निकाली गयी. जो रामजीगुड़ी, बालीबंधा, कुंजेलपड़ा, झडुआपाड़ा, नंदपाड़ा, दलेईपाड़ा, महानगर निगम चौक होते हुए डीएम कार्यालय पहुंची. जिसके बाद धर्मेंद्र प्रधान ने नामांकन पत्र भरा. उनके साथ संबलपुर विधायक तथा प्रतिपक्ष नेता जयनारायण मिश्र, रेंगाली विधायक नाउरी नायक, पूर्व विधायक रविनारायण नायक समेत भाजपा के अन्य नेता उपस्थित थे.
ओडिशा में परिवर्तन की मांग है : धर्मेंद्र
प्रधान ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि ओडिशा में परिवर्तन की मांग है और भाजपा राज्य में न केवल लोकसभा बल्कि विधानसभा चुनाव भी जीतने के लिए संकल्पबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘400 पार’ का आह्वान किया है और मुझे विश्वास है कि भाजपा ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीट जीतेगी.
मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रधान 15 साल के अंतराल के बाद चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने उन्हें संबलपुर से प्रत्याशी बनाया है. संबलपुर पश्चिमी ओडिशा का केंद्र है. उन्होंने पिछला चुनाव 2009 में भाजपा-बीजू जनता दल गठबंधन टूट जाने के बाद लड़ा था. वह उस साल विधानसभा चुनाव हार गये थे. प्रधान 2000 में विधानसभा के लिए और 2004 में देवगढ़ सीट से लोकसभा के लिए चुने गये थे. वह 2012 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और फिर 2018 में मध्य प्रदेश से वह उच्च सदन पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है