बामड़ा,
संबलपुर लोकसभा के दायरे में आनेवाले कुचिंडा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रविनारायण नायक ने संबलपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल होने की बात कही है. उनका कहना है कि यहां के विश्वविद्यालयों में भी प्राध्यापकों से लेकर गैर शिक्षण स्टाफ की भारी कमी है. भाजपा नेता नायक का कहना है कि राज्य सरकार के अधीनस्थ वीसूट बुर्ला विश्वविद्यालय में 309 मंजूरी प्राप्त प्राध्यापकों के पद में से 93 पद रिक्त हैं. 217 गैर शिक्षण पद में से 85 पद खाली पड़े हैं.गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय में मंजूरी प्राप्त 144 शिक्षक पदों में से 76 खाली पड़े हैं. 23 प्रोफेसर पदों में 23 रिक्त पड़े हैं. गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के 35 अनुमोदित एसोसिएट प्रोफेसर पदों में मात्र 11 में नियुक्ति हुई है.गैरशिक्षकों के 335 पद हैं रिक्त
88 असिस्टेंट प्रोफेसर की जगह मात्र 55 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 520 गैर शिक्षक पद में से 335 खाली पड़े हैं. प्राध्यापकों के टोटा के चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.संबलपुर में ओडिशा राज्य मुक्त विश्वविद्यालय स्थापना के नौ वर्ष के बाद भी नियमित प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हो पायी है.भाजपा नेता रवि नायक ने कहा है कि यह ही राज्य सरकार के 25 साल के शासन में शिक्षा व्यवस्था का वास्तव चित्र है. जिससे बीजद के नेताओं द्वारा संबलपुर से जीतने के बाद संबलपुर को शिक्षा का हब बनाने का दावा करना हास्यास्पद है. रवि नायक ने कहा केंद्रीय शिक्षा मंत्री तथा संबलपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर और ओडिशा के दक्षता विकास को गति प्रदान की है. संबलपुर में देश का पहला स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन के साथ संबलपुर में पीएम स्वनिधि योजना के लाभुकों के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना का शुभारंभ हुआ है. एनएसडीसी द्वारा अत्याधुनिक कौशल रथ शुरू किया गया है. संबलपुर और देवगढ़ के 56 कॉलेज के पांच हजार 221 से अधिक विद्यार्थी दक्षता वृद्धि के हिस्सा बने हैं.संबलपुर के बसंतपुर में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा 401 करोड़ रुपये की लागत से बने संबलपुर आइआइएम में आत्मनिर्भर और रोजगार मुहैया कराने को 100 क्यूब स्टार्ट अप का शुभारंभ किया गया है.