संबलपुर : सूबे में नौकरशाही का राज होगा खत्म, बनेगी भाजपा की सरकार : डाॅ प्रमोद रथ

बामड़ा. हमारी पार्टी का नेतृत्व लंबे समय से राज्य में नौकरशाही का राज तथा अलोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की शिकायत करता रहा है. पिछले कुछ वर्षों से राज्य सरकार के आचरण

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:46 PM

बामड़ा. हमारी पार्टी का नेतृत्व लंबे समय से राज्य में नौकरशाही का राज तथा अलोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की शिकायत करता रहा है. पिछले कुछ वर्षों से राज्य सरकार के आचरण और वाणी ने इस आरोप को हवा दी है. लेकिन अब चुनाव आयोग की कार्रवाई ने इसे सही साबित कर दिया है. संबलपुर में बुधवार को एक प्रेस वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ प्रमोद रथ ने यह बात कही. डॉ रथ ने कहा कि राज्य में 24 साल से सत्ता पर काबिज बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक का नेतृत्व पार्टी नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों सहित गैर- ओड़िया नौकरशाहों के एक समूह द्वारा किया जा रहा है. यह संदेह तब और बढ़ गया जब वीके पांडियन को 5टी विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया और राज्य के सभी विभागों को उनके अधीन कर दिया गया. राज्य भाजपा ने विधानसभा से लेकर राजनीतिक सभा और मीडिया में इसके खिलाफ आवाज उठायी. आखिरकार वीके पांडियन स्वेच्छा से अपने सरकारी पद से सेवानिवृत्त होकर बीजद में शामिल हो गये. सरकार ने उन्हें फिर से 5टी सचिव से 5टी अध्यक्ष बना दिया. यह सच है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य सरकार का चेहरा हैं, लेकिन वीके पांडियन सुपर मुख्यमंत्री बन गये और राज्य सरकार को अपने नियंत्रण में रखा.

बीजद की सभा के वीडियो से ओडिशा की जनता आहत

डॉ रथ ने कहा कि अब चुनाव आयोग की विभिन्न टिप्पणियां और गतिविधियां इन आरोपों की सच्चाई साबित करती हैं. पहले सुजाता कार्तिकेयन पांडियन का मिशन ऊर्जा विभाग से वित्त विभाग में स्थानांतरण, फिर राज्य के विभिन्न अधिकारियों का निलंबन और अब डीएस कुटे का निलंबन और इसके उजागर होने पर आशीष सिंह के स्वास्थ्य जांच के आदेश ने भी इसे साबित किया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया में बीजद की राजनीतिक सभा के आनेवाले वीडियो ने ओड़िया लोगों को आहत किया है. बीजद के विभिन्न कार्यक्रमों में वीके पांडियन जिस तरह से हमारे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति व्यवहार कर रहे हैं, वह न केवल मुख्यमंत्री का अपमान है, बल्कि यह साढ़े चार करोड़ स्वाभिमानी ओड़िया का भी अपमान है. हमें विश्वास है कि ओडिशा के लोग इस समूह की साजिश का करारा जवाब देंगे. संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित मीडिया समन्वयक मानस रंजन बख्सी ने आरोप लगाया है कि चुनाव के अगले दिन से संबलपुर में घंटे-घंटे अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने राज्य सरकार के मुफ्त बिजली आपूर्ति के झूठे वादे को उजागर कर दिया है. अन्य में जिला मीडिया समन्वयक संजय षाड़ंगी, समलेश्वरी मंडल अध्यक्ष शंभु बरेलिया, कार्यकर्ता मुकेश जरीवाल और रंजीत रथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version