कैंपस : केवि में हुई खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने कई खेलों में लिया हिस्सा
30 एवं 31 जुलाई 2024 को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पटना संभाग के 43 विद्यालयों की कुल 603 छात्राओं ने भाग लिया
संवाददाता, पटना
‘खूब पढ़ो, खूब खेलो और आगे बढ़ो’ तथा अपने परिश्रम से समाज में अपनी पहचान बनाओ, ये बातें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बेली रोड प्राचार्य प्रदुम्न कुमार सिंह ने पटना में दो दिवसीय 53वीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन के दौरान कहीं. 30 एवं 31 जुलाई 2024 को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पटना संभाग के 43 विद्यालयों की कुल 603 छात्राओं ने भाग लिया. अंडर 14,अंडर 17 व अंडर -19 छात्राओं ने कबड्डी, वालीबाल, ताइक्वांडो, हॉकी,शतरंज, बैडमिंटन एवं लॉन टेनिस में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय विद्यालय सहरसा प्राचार्या व पर्यवेक्षिका मोनिका पांडेय की उपस्थिति रही. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समस्त प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. प्रतिभागियों को दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भरपूर तैयारी करने का परामर्श भी दिया. उन्होंने प्रतियोगिता के परिणाम से प्रतिभागियों को अवगत कराया, उन्हें पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया.जीवन में सफलता के लिए किसी एक खेल को जरूर चुनें:
डीइओ
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में दो दिवसीय संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता बुधवार संपन्न हो गयी. समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, विद्यालय के प्राचार्य एमपी सिंह व संभागीय खेल कूद प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक सह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय झपहा (मुजफ्फरपुर) की मंजु देवी सिंह ने विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद कहा कि जीवन में चहुंमुखी सफलता के लिए किसी एक खेल को अवश्य ही चुनना चाहिए. संसाधनों का रोना न रोकर उपलब्ध संसाधनों का समुचित दोहन करना चाहिए. यह केवल खेल के लिए नहीं, बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों के लिए भी सत्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है