Sports : मदन मोहन हैमर थ्रो में पहले व डिस्कस थ्रो में दूसरे नंबर पर रहे
रांची. आयकर विभाग पं बंगाल के तत्वावधान में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए केंद्रीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में रांची आयकर विभाग में
रांची. आयकर विभाग पं बंगाल के तत्वावधान में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए केंद्रीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में रांची आयकर विभाग में आयकर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित मदन मोहन सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने हैमर थ्रो में पहला और डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान पाया है. इस प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, झारखंड ओड़िशा के अलावा केंद्रीय माल एवं सेवाकर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मदन मोहन सिंह को भारतीय केंद्रीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया है. यह प्रतियोगिता मार्च में बेंगलुरू में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है