सप्ताह में एक दिन वेंडरों के लिए समय निकाले बैंक

- पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक कटिहार. दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट भेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को लेकर नगर

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:35 PM
an image

– पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक कटिहार. दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट भेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को लेकर नगर निगम के सभाकक्ष में बैंक शाखा प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट भेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है. बैंक फुटपाथ विक्रेता को किस्तों में व्यापार करने के लिए ऋण उपलब्ध कराती है. प्रथम किस्त के तहत दस हजार, दूसरे किस्त के तहत 20 हजार एवं तीसरे किस्त के तहत 50 हजार रुपये क्रियाशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराने पर बल दिया. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा फुटपाथ विक्रेता को ऋण देने के लिए सप्ताह में एक दिन भेंडर के लिए समय निर्धारित करें. ताकि सभी लाभुकों को ससमय लाभ मिल सकें. उपमेयर मंजूर खान ने फुटपाथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन प्रशिक्षण दें. ताकि सरकार द्वारा कैश बैक का लाभ मिलें. सभी सीआरपी को निर्देश दिया गया कि जो भी भेंडर पीएम स्वनिधि का राशि प्राप्त किये हैं. उसका समय पर भुगतान करें. नगर आयुक्त ने बताया कि 10 हजार रुपये ऋण के लिए 3348 में से 2430 को भुगतान किया गया है. जबकि बीस हजार ऋण के लिए 963 आवेदनों में 611 को भुगतान किया गया है. 50 हजार राशि के लिए 134 में 65 आवेदकों को भुगतान कराया गया है. इस मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मनोज कुमार मधुकर, नगर मिशन प्रबंधक नगर निगम और सभी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version