सरदार भागवत राउत की मनायी गयी आठवीं पुुण्यतिथि
संवाददाता, दुमका शहीद सरदार भागवत राउत की 8वीं पुण्यतिथि भागवत राऊत विचार मंच व पटेल सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मनायी गयी. सर्वप्रथम गायत्री मंदिर प्रांगण
संवाददाता, दुमका शहीद सरदार भागवत राउत की 8वीं पुण्यतिथि भागवत राऊत विचार मंच व पटेल सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मनायी गयी. सर्वप्रथम गायत्री मंदिर प्रांगण भागवत नगर महुवाडंगाल और फिर पटेल चौक दुमका में श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया गया. इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व-कृतित्व और समाज के लिए किये जानेवाले कार्यों को याद किया गया. लोगों ने उनके विचारों-कार्यों को आगे बढ़ाने पर बल दिया. स्व राउत की पत्नी व जिला परिषद सदस्य चिंता देवी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम को पटेल सेवा संघ दुमका के अध्यक्ष अशोक कुमार राउत, सिविल सोसाइटी दुमका के अध्यक्ष राधे श्याम वर्मा, जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश राउत, विजय सोनी, जगदेव राऊत, विजय राउत, राकेश महतो, राजेश राऊत, राजकुमार मिस्त्री, शंकर पंडीत, पंत गिरि, अमरेश सिन्हा, संजीव दे कृष्णा, दीपक महतो, बालमुकुंद राऊत, पंकज राऊत, संतोष राऊत, नंदकिशोर राउत, सौरव सिन्हा, ई हेमंत कुमार, सुमित कुमार, रामू रजक, राहुल राउत, रजनीकांत राऊत, मोनू राऊत, संतोष कुमार राऊत, अनुज राउत, रविकांत राऊत, अनुज कुमार राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है