सरेह में बाढ़ का पानी फैलने से किसान चिंतित

चोरौत. पंसस प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बीडीओ से मिलकर किसान को फसल अनुदान दिलाने की मांग की है. कहा है कि जिला प्रशासन की सक्रियता ने प्रखंड क्षेत्र के पूरब

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:17 PM

चोरौत. पंसस प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बीडीओ से मिलकर किसान को फसल अनुदान दिलाने की मांग की है. कहा है कि जिला प्रशासन की सक्रियता ने प्रखंड क्षेत्र के पूरब से गुजरने वाली धौंस नदी के तटबंध में रिसाव के बाद भी उसे टूटने से तो बचा लिया गया, पर अधवारा समूह की रातों, मरहा समेत अन्य नदियों में आई उफान एवं रातों नदी में समुचित तटबंध नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के बररी बेहटा व चोरौत पूर्वी समेत अन्य पंचायत के सरेह में पानी फैलने से किसान काफी चिंतित हैं. इधर, किसान लक्ष्मणेश्वर मिश्र, मुन्नु मिश्र, राजेश चौधरी, सरोज मिश्र, विनोद साह, अशोक चौधरी, पंकज चौधरी, गोविन्द ठाकुर, रामेश्वर साह व सीताराम पासवान सहित अन्य ने बताया कि धान अब शीश देने कि स्थिति में आ गया था. पानी में डूबे रहने के कारण उपज होने की आशा समाप्त हो गई है. मौसम की बेरुखी के कारण किसान काफी खर्च कर पटवन करा कर धान का फसल लगायी था. लेकिन बाढ़ आकर किसानों की कमर तोड़ दिया है. फसल लगाने को लेकर स्थानीय स्तर पर महाजन से लिया गया कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version