17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत

मवेशी चारा लाने के दौरान एक विषैले सर्प ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में ज्यादा समय गंवाया, देर से पहुंचा अस्पताल हुई मौत सौरबाजार.सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर

मवेशी चारा लाने के दौरान एक विषैले सर्प ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में ज्यादा समय गंवाया, देर से पहुंचा अस्पताल हुई मौत सौरबाजार.सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में देर से अस्पताल पहुंचने के कारण एक युवक की मौत बुधवार को सदर अस्पताल में हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार अंचल के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित खजुरी पंचायत के वार्ड नंबर 6 तीन टोलिया निवासी पप्पू यादव का 16 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार को बहियार से मवेशी चारा लाने के दौरान एक विषैले सर्प ने दंश कर लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा झाड़-फूंक के चक्कर में ज्यादा समय गंवा दिया और देर से अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू करने के कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी सदर थाना को मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद माता-पिता समेत सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अपने जवान बेटे को खोकर माता पिता चीत्कार मारकर रो रहे थे. मृतक अनमोल दो भाइयों में बड़ा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया है और सरकार से आपदा मद से मिलने वाली लाभ परिजनों को दिलाने की मांग की है. चिकित्सकों ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि सर्पदंश के बाद लोग झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं रहें, शरीर के जिस अंग में सर्प ने डंक मारा है उससे उपर रस्सी से बांध कर उस जगह को ब्लेड से चीर दें और अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों के सलाह अनुसार काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें