सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों की रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
दिघलबैंक.जन्माष्टमी पर्व प्रखंड क्षेत्र में बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा हैं.शनिवार को टप्पू हाट राजेंद्र नगर में अवस्थित अखिल भारतीय विद्या भारती की इकाई पार्वती मित्तल सरस्वती शिशु
दिघलबैंक.जन्माष्टमी पर्व प्रखंड क्षेत्र में बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा हैं.शनिवार को टप्पू हाट राजेंद्र नगर में अवस्थित अखिल भारतीय विद्या भारती की इकाई पार्वती मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में भगवान श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिसमें विद्यालय परिवार की ओर से रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए. कोई कृष्ण कन्हैया बना तो, कोई बनी राधा,बाल गोपाल एवं राधा के रूप में सुसज्जित बच्चें जीवांत प्रतीत हो रहे थे.पूरा विद्यालय परिसर गोकुल धाम में परिवर्तित हो गया था.वही छात्राएं प्रेममयी राधा रानी के सौंदर्य में मानो वृंदावन व बरसाना की अनुभूति करवा रहे थे.इस कार्यक्रम पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर झा ने भैया बहनों के बीच भगवान श्री कृष्ण से संदर्भित बहुत ही सूक्ष्म जानकारियां देते हुए बताया कि श्री कृष्ण भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हुए हैं.उनमें पूर्णावतार एवं योगीराज के रूप में अवतारित हुए.उन्होंने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की. कार्यक्रम में राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया. इस दौरान झांकी भी लगाई गई. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख प्रतीक्षा कुमारी सहित सभी शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है