सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया मातृ-पितृ दिवस

पूर्णिया. शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर, थाना चौक, पूर्णिया के विशाल सभागार में मातृ-पितृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भैया-बहनों में माता-पिता के प्रति

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 5:33 PM

पूर्णिया. शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर, थाना चौक, पूर्णिया के विशाल सभागार में मातृ-पितृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भैया-बहनों में माता-पिता के प्रति उनके कर्तव्य का बोध कराना तथा आज के आधुनिक समाज की बढ़ते कुरीतियों के दुष्प्रभाव से बचाना है. प्राचीन काल से ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की पूजा एवं उनकी परिक्रमा कर अपने माता-पिता की कृपा के पात्र बनें एवं सर्व देवों में भी श्रेष्ठ बन गये. तभी से ही भगवान गणेश की सर्वप्रथम पूजा की जाती है अर्थात् जिसपर माता- पिता की कृपा है,वे सर्वत्र पूजनीय हो जाते हैं. हम सभी 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अभिभावक ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय सचिव वीरेन्द्र कुमार मेहता, प्रभारी प्रधानाचार्य सरस्वती सिन्हा समेत सभी आचार्य, दीदी मौके पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version