Loading election data...

ससमय पुलिस पदाधिकारी केस का अनुसंधान करें पूरा: एसपी

किशनगंज.पुलिस सभागार भवन में एसपी सागर कुमार ने क्राइम मीटिंग आयोजित की. मंगलवार को आयोजित क्राईम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी मोहर्रम पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:00 PM

किशनगंज.पुलिस सभागार भवन में एसपी सागर कुमार ने क्राइम मीटिंग आयोजित की. मंगलवार को आयोजित क्राईम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक किये जाने का निर्देश देते हुए पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि न्यायालय संबधी मामले का निपटारा समय पर करें. जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसपी ने स्पष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है. एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों को समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लें. 75 दिनों में कांड के निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए, शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है. समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी,वाहन चेकिंग अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि नए कानून का बेहतर तरीके से पालन करेंगे तो इसका लाभ आमजनों को मिल सकेगा. नए कानून में डिजिटल माध्यम को प्राथमिकता दी गई है. इस नई व्यवस्था को थानाध्यक्ष स्वयं व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को अच्छे से पालन करवाएं. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा, अभिनव परासर, यातायात डीएसपी राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,एसपी के ओएसडी राजकिशोर, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अरराबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version