सस्ते में मोबाइल फोन खरीदने के चक्कर में पीडब्ल्यूडी के एइ से 1.07 लाख की ठगी
वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर के पथ निर्माण विभाग के अवर प्रमंडल-2 में कार्यरत सहायक अभियंता (एइ) रेजाउल रहमान साइबर ठगी का शिकार हो गये. उन्हें एक अज्ञात मोबाइल धारक ने
वरीय संवाददाता, देवघर.
देवघर के पथ निर्माण विभाग के अवर प्रमंडल-2 में कार्यरत सहायक अभियंता (एइ) रेजाउल रहमान साइबर ठगी का शिकार हो गये. उन्हें एक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर महंगे ब्रांडेड मोबाइल फोन सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा देकर कुल 1.07 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली. इस संबंध में एइ रेजाउल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, घटना एक अक्तूबर की है, जब अज्ञात व्यक्ति ने नकली इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये रेजाउल को फिशिंग मैसेज और धोखाधड़ी से संबंधित कॉल किये. उसने सैमसंग कंपनी के दो महंगे मॉडल, एस-23 और एस-24, को सस्ते दामों पर दिलाने का प्रलोभन दिया. इस झांसे में आकर एइ रेजाउल ने अपने एसबीआइ और एचडीएफसी बैंक की दुमका शाखा से पहले 39,000 रुपये, फिर 10,000 रुपये, उसके बाद 49,000 रुपये और आखिर में 9,800 रुपये कुल चार बार में कुल 1.07 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये. पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद रेजाउल को कोई मोबाइल नहीं मिला. जब उन्होंने उस अज्ञात व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने कॉल रिसीव करना भी बंद कर दिया. इसके बाद सात अक्तूबर को फिर से उसी व्यक्ति ने रेजाउल को कॉल कर और पैसे की मांग की और कहा कि इस बार पैसे मिलने के बाद वह मोबाइल की डिलीवरी कर देगा. इस पर रेजाउल को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने साइबर थाना जाकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी और अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और साइबर ठग को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.————————————————————————————–अवर प्रमंडल टू में कार्यरत हैं सहायक अभियंता रेजाउल रहमान
इंस्टाग्राम में नकली अकाउंट के जरिये रेजाउल को किये फिशिंग मैसेज व कॉलझांसे में आकर चार बार में भेज दिये रुपये, नहीं मिला मोबाइल फोन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है