सतौर के बिरजायन में कटाव ने उग्र रूप किया धारण
प्रतिनिधि, नवहट्टा. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ते हुए तटबंध के अंदर सतौर पंचायत के बिरजायन में कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. जहां बिरजायन में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क
प्रतिनिधि, नवहट्टा. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ते हुए तटबंध के अंदर सतौर पंचायत के बिरजायन में कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. जहां बिरजायन में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क सहित सैकड़ों परिवारों के घर को कटाव ने निशाना बना लिया है. स्थानीय लोगों में भय है कि अगर जल संसाधन विभाग या प्रशासन के द्वारा कटाव निरोधात्मक कार्य नहीं किया गया तो पूरा गांव कटाव की चपेट में आ जायेगा. वहीं तटबंध के अंदर जाने वाली मुख्य सड़क कटकर नदी में विलीन में हो जायेगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी तो पूरा बाढ़ व बरसात का समय बाकी है. इस परिस्थिति में पूरा बिरजायन गांव में कटाव से सब कुछ समाप्त हो जायेगा. स्थानीय लोगों ने डीएम से कटाव निरोधात्मक कार्य कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है