Loading election data...

स्टेट हाइवे पर क्षतिग्रस्त नाला दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

असरगंज. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब मात्र 19 दिन शेष बचे हैं, लेकिन हालात यह है कि सुल्तानगंज-देवघर मार्ग स्टेट हाईवे पर असरगंज एवं मासूमगंज बाजार में सड़कों पर

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:12 PM

असरगंज. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब मात्र 19 दिन शेष बचे हैं, लेकिन हालात यह है कि सुल्तानगंज-देवघर मार्ग स्टेट हाईवे पर असरगंज एवं मासूमगंज बाजार में सड़कों पर नाला क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे वाहन चालकों के साथ ही कांवरियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क किनारे टूटा नाला दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. इससे कभी दुर्घटना घट सकती है. अगर समय रहते टूटे हुए नाला की मरम्मती नहीं करायी गयी तो कांवरियों को परेशानी होगी ही और दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ज्ञात हो कि सावन का महीना कुछ दिनों बाद प्रारंभ होने वाला है और इस मार्ग से श्रावणी मेला में देश-विदेश के हजारों कांवरिया दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आना-जाना होगा. इस संबंध में आरसीडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि श्रावणी मेला के पहले ही नाला को दुरुस्त कर लिया जायेगा. आद्रा पूजा पर मां भगवती को लगाया गया आम, कटहल का भोग असरगंज. नगर पंचायत असरगंज स्थित राज बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद में मंगलवार की देर शाम आद्रा पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर मंदिर के पुजारी आचार्य बलराम ठाकुर एवं यजमान मधुकर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां भगवती को खीर, आम, कटहल, केला सहित अन्य ऋतु फल का भोग लगाकर आरती की गयी. साथ ही मां भगवती से संपूर्ण क्षेत्र के कल्याण की मंगलकामना की गयी. पूजनोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिव शिष्य परिवार असरगंज द्वारा मंदिर प्रांगण में भक्ति गीत-संगीत का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी, दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, सचिव उमेश साह, विवेकानंद सिंह सोनेलाल दास, श्रवण साह लहेरी, सुशांत नायक, पप्पू सागर मौजूद थे. आरती एवं महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version