स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की खुदाई से डीएस काॅलेज का मुख्यद्वार धाराशायी

- रात के अंधेरे में जेसीबी से की जा रही थी ड्रेनेज निर्माण के लिए खुदाई - कॉलेज प्रबंधन ने फोनिक सूचना देकर एफआईआर दर्ज करने का भेजवाया संदेश -

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:26 PM
an image

– रात के अंधेरे में जेसीबी से की जा रही थी ड्रेनेज निर्माण के लिए खुदाई – कॉलेज प्रबंधन ने फोनिक सूचना देकर एफआईआर दर्ज करने का भेजवाया संदेश – बुडको के एसडीओ ने चारदिवारी के साथ मुख्यद्वार निर्माण का दिया आश्वासन कटिहार नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी को लेकर 22050.92 लाख की राशि से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कार्य एजेंसी बुडको द्वारा किया जा रहा है. ड्रेनेज निर्माण के दौरान बुडको के भेदभाव रवैये से आमजन परेशान है. ऐसा इसलिए कि कई निजी जगहों से कई फीट छाेड़कर ड्रेनेज निर्माण को गढ्ढा खोदा जा रहा है. जबकि सरकारी जमीन के पास दो से पांच फीट दबाकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार की देर रात इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला. डीएस कॉलेज का दूसरा मुख्यद्वार के समीप ड्रेनेज निर्माण को देर रात की जा रही खुदाई के दौरान मुख्यद्वार समेत कई फीट तक चहारदिवारी धाराशायी हो गया. हालांकि इस दौरान सुनसान रहने की वजह से किसी तरह की हताहत नहीं हुई. इस बात की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को अहले सुबह कॉलेज के नाइड गार्ड द्वारा दी गयी. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार ने इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को दी. प्रधान सहायक द्वारा इसकी सूचना कार्य एजेंसी बुडको के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार को भी दी गयी. बताया कि इस तरह कि घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इससे पूर्व में पिछले वर्ष खुदाई के दौरान दो बार चहारदिवारी को गिरा दिया गया था. शिकायत के बाद आश्वासन दिया गया था कि चारदिवारी का निमार्ण करा दिया जायेगा. लेकिन आज तक निर्माण नहीं कर कॉलेज प्रबंधन को छला गया. उन्होंने एसडीओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. साथ ही उच्च शिक्षा निदेशक, डीएम व कार्यपालक अभियंता बुडको के इस तरह के मनमाने रवैये से अवगत कराने का हवाला दिया. पूर्ववत निर्माण का दिया गया आश्वासन दर्शन साह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यद्वार एवं चहारदिवारी गिरने की जानकारी पीयू के कुलसचिव को दे दी गयी है. बुधवार को लिखित सूचना देकर अवगत कराया गया है कि कटिहार स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना अंतर्गत डीएस कॉलेज कटिहार का मुख्य द्वार एवं चहारदिवारी के पास खुदाई कर रहा था. इसी क्रम में मुख्यद्वार एवं चहारदिवारी गिर गया है. संवेदक के द्वारा आश्वास्त किया है कि नाला निर्माण के उपरांत मुख्यद्वार को पुन: उसी रूप में निर्माण करा दिया जायेगा. कराया जायेगा ध्वस्त मुख्यद्वार व चाहरदिवारी निर्माण बुडको के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार ने कहा कि कनीय अभियंता को घटनास्थल पर भेजकर जांच करायी गयी है. खुदाई के दौरान डीएस कॉलेज का दूसरा मुख्यद्वार व चहारदिवारी टूट गर गिर गया है. ड्रेनेज निर्माण कार्य पूरा होने के बाद धाराशायी मुख्यद्वार व चहारदिवारी पूर्व की तरह निर्माण करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version