19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में इतिहास रचने वाली छात्राएं सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस 2024 में राजेपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की सात लड़कियों ने राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में शामिल होकर बिहार का प्रतिनिधित्व किया.

मधुबन.मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे कलाम के पुण्यतिथि पर कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस 2024 में राजेपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की सात लड़कियों ने राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में शामिल होकर बिहार का प्रतिनिधित्व किया. पहली बार गांव की दहलीज से बाहर निकलकर ग्रामीण प्रतिभा का परिचय दिया. उक्त सभी छात्राओं का बुधवार को विद्यालय में अभिनंदन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस में कई देश के युवा प्रतिनिधि शामिल हुए. श्रीलंका से इनथीजा करीम, नेपाल से अभिनव कुमार चौधरी,तबरेज आलम अंसारी,रूबिना खातून तो वही बांग्लादेश से सुकान्ता दास, नाइजीरिया से ऑटो ओबोनग, कैमरून से एन अल्बर्ट के साथ 28 राज्य और बिहार के 38 जिला से युवा लगभग 300 युवा प्रतिनिधि और कलामपंथी शामिल हुए. यह कॉन्फ्रेंस (27-28 जुलाई ) तक स्टेट यूथ सेंटर अवस्थित स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ था. पूरे देश के 12 व्यक्तियों को डॉ कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जिसमें राजेपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद को यह सम्मान दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कलाम यूथ लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित अब्दुल कलाम और विनय कुमार शामिल रहे. अभिनंदन समारोह में लड़कियों ने अपने अनुभव साझा किये और वहां मिले प्रमाण-पत्र, मेडल, ट्रॉफी, बैग, कलाम साहब की स्मृतिचिह्न दिखाकर अपने सहपाठियों का हौसला अफजाई किया.राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में शामिल रही अनामिका कुमारी, सोनी रंजन, निशा कुमारी साहू, सुलेखा कुमारी, अंजली कुमारी, निशा कुमारी कुशवाहा, प्रीति कुमारी. वहीं अभिनंदन समारोह में वीरेंद्र कुमार यादव, निर्मला चौधरी, संजय कुमार, सौरभ कुमार, पंकज कुमार, पुष्पा कुमारी, सारिका सिंह, शशि प्रभा जायसवाल, गायत्री सिंह, श्रीकांत राम, मुन्ना कुमार आदि शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें