सत्य व सादगी की प्रतिमूर्ति थे कर्पूरी ठाकुर: शैलेंद्र
प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं उनके बताये
प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कर्पूरी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका जीवन सत्य और सादगी का सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा गरीब, शोषित, वंचित के हक और उनके अधिकार के लिए आवाज बनकर लड़ते रहे. अपने जीवन के अंत तक में भी विरासत के रूप में अपने परिवार को देने के लिए एक मकान भी नहीं था. कर्पूरी जी देश के सच्चे लाल थे. वह सच्चे समाजवाद के प्रणेता रहे. सबों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, महिला अध्यक्ष सबिता कुमारी, विलास साह, मो सिकंदर, यतींद्र यादव, संजय ठाकुर, शिव कुमार यादव, गीता सिंह, अबरार आलम, दिलीप ऋषिदेव, अनिल सिंह, मो शमीम, राजाराम साह, नवल साह, त्रिवेणी यादव, अजय यादव, महावीर मंडल, मो सबूद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है