10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज रेलवे लाइन को कटोरिया से जोड़ने के लिए रेल मंत्री से करेंगे पहल : सांसद

प्रतिनिधि, तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. जमुई के सांसद अरूण भारती ने कहा है कि क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान व विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए आमलोगों

प्रतिनिधि, तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. जमुई के सांसद अरूण भारती ने कहा है कि क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान व विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए आमलोगों से मिलकर क्षेत्र के विकास की लंबी लकीर खींची जायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि एक सेवक बनकर आमलोगों की सेवा करते रहेंगे. वे सांसद बनने के बाद पहली बार सोमवार को तारापुर, संग्रामपुर व असरगंज में ग्रामीणों की समस्या व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के उपरांत कही. शहीद स्मारक पर अमर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित किया तारापुर. सांसद के तारापुर पहली बार पहुंचने पर उन्होंने शहीद स्मारक पर अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित किया. उन्होंने आमलोगों के साथ ही कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते कहा कि क्षेत्र की समस्या के समाधान में प्राथमिकता क्या होगी, यह सबों के साथ मिलजुल कर किया जायेगा. वे एनडीए के नेता डॉ सर्वेश कुमार, कुमार प्रणय व अफजल होदा के आवास पर जाकर मुलाकात की. जहां नगर पंचायत तारापुर के वार्ड पार्षदों ने तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपी. इसके बाद वे पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के आवास पर गये. तत्पश्चात लौना स्थित जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह के आवास पर उनका स्वागत विधायक व प्रखंड प्रमुख पिंकु मेहता ने किया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, रविंद्र पासवान, आई टी सेल के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, अमोद कुमार चौधरी, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. सांसद का अंग-वस्त्र व फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत संग्रामपुर. जमुई सांसद अरूण भारती के संग्रामपुर प्रखंड में पहली बार आगमन होने पर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामधनी भगत स्मृति भवन में एनडीए कार्यकर्ताओं व व्यापार मंडल संग्रामपुर के सदस्यों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. मौके पर कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने सांसद का अंग-वस्त्र व फूल माला पहनाकर स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज शाह ने सुल्तानगंज को कटोरिया रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग की. मौके पर सांसद ने कहा कि पहली बार सांसद बनकर क्षेत्र में पहुंचे हैं. इसलिए आपलोगों की जो भी समस्या है उसे मौखिक या लिखित रूप में दें. निश्चित ही आपके समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने सुल्तानगंज-कटोरिया रेल लाइन के संबंध में आश्वस्त किया कि इसके लिए रेल मंत्री से मिलकर अवश्य पहल की जायेगी. वे प्रखंड के संग्रामपुर, नवगाईं, बढ़ौनिया व रामपुर गांव का भी दौरा कर आमलोगों की समस्या से रू-ब-रू हुए. मौके पर बढौनियां पंचायत के मुखिया वीर कुंवर, नवगाई पैक्स अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, मिथिलेश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह मौजूद थे. राज बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद में मत्था टेक लिया आशीर्वाद असरगंज. सांसद अरूण भारती असरगंज पहुंचते ही राज बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद गये. जहां उसने मत्था टेक कर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इसके उपरांत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दुर्गेश सिंह, चंदन सिंह, शशि शेखर राणा, डॉ सर्वेश, रविंद्र पासवान सहित अन्य स्थानों पर भी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान दिलीप कुमार रंजन ने अपने आवास पर सांसद को अंग-वस्त्र भेंट किया और नगर पंचायत असरगंज के विकास की मांग की. वहीं पूर्व जिप सदस्य अनिल वैद्य व ज्योति वैद्य ने क्षेत्र के युवाओं के लिए रहमतपुर स्थित खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण की मांग की. साथ ही विद्युत विभाग द्वारा गलत बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत की, जबकि चौकीदार संघ के अध्यक्ष विगन पासवान ने चौकीदार के आश्रितों को लंबे समय से पेंडिंग नौकरी देने की प्रक्रिया को कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें