सुनसान घर से हजारों की संपत्ति की चोरी
दस दिन बाद लौटे गृहस्वामी, तब चला पता सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 के दुर्गा स्थान गली में अज्ञात चोरों द्वारा एक सुनसान घर को
दस दिन बाद लौटे गृहस्वामी, तब चला पता सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 के दुर्गा स्थान गली में अज्ञात चोरों द्वारा एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए हजारों की संपत्ति की चोरी के अंजाम दिया गया. चोरी की घटना की जानकारी गृहस्वामी को तब हुई जब वह 10 दिन के बाद अपने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद स्थित दुर्गा स्थान गली घर लौटा. गृहस्वामी मनीष कुमार चिरैया थाना क्षेत्र के अलानी निवासी ने बताया कि नगर परिषद के दुर्गा स्थान गली स्थित उसका एक आवास है. उसने बख्तियारपुर थाना में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया. दिए आवेदन में उसने कहा कि बीते 15 जून को वह अपने दुर्गा स्थान गली स्थित आवास में ताला लगाकर अपने सपरिवार चिरैया थाना क्षेत्र स्थित अपने अलानी गांव चला गया. जहां से लौटकर वह 25 जून को करीब दोपहर दो बजे दुर्गा स्थान गली स्थित घर लौटा और अपने घर का दरवाजा खोला तो उसे चोरी होने की आशंका हुई और उसने अपने घर की जांच पड़ताल की तो घर के अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर गोदरेज का भी लॉक टूटा हुआ था. जिससे अंदर रखे सोने – चांदी के जेवरात सहित 15 हजार रुपये नगदी गायब थी. उसने कहा कि चोरों ने करीब 50 हजार रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है