-ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत से बुझायी आग फोटो 28 बीएएन 100 आग बुझाते ग्रामीण व 101 सदमे में पीड़ित गृहस्वामी प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के डोमसरणी पंचायत अंतर्गत सुपाहा गांव में रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार घर जलकर राख हो गये. जिसमें पक्का व फूस के घर शामिल हैं. इस अग्निकांड में नकदी समेत करीब तीन लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. पीड़ित गृहस्वामियों में लटेल दास, उसका पुत्र सुरेंद्र दास, विनोद दास व झारी दास शामिल हैं. शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में संबंधित गृहस्वामियों के घर में रखा 60 हजार रूपये नकदी के अलावा चार साइकिल, दो गैस चूल्हा, तीन पंखा, कपड़ा, बर्तन, चावल, गेहूं, आवश्यक कागजात सहित अन्य सामान शामिल हैं. आग लगने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए पंपिंग सेट व बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश की. फिर प्रखंड मुख्यालय से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना के बाद से पीड़ित गृहस्वामी व परिवार के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं. इधर डोमसरणी पंचायत के मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि उच्चेश्वर ठाकुर, पंसस मनोज कुमार दास, वार्ड सदस्य प्यारेलाल दास, प्रदीप दास, पांचू दास, संतोष कुमार दास, देवेंद्र दास आदि ने पीड़ित गृहस्वामियों को सांत्वना दी. साथ ही अंचलाधिकारी से अग्निकांड की जांच व समुचित मुआवजा व राहत सामग्री प्रदान करने की मांग भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है