सुपौल ने किशनगंज को तीन विकेट से हराया
पूर्णिया. गुलाबबाग के ग्रीन वैली मैदान में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता मैच किशनगंज और सुपौल के बीच खेला गया.इसमें टॉस जीत कर किशनगंज
पूर्णिया. गुलाबबाग के ग्रीन वैली मैदान में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता मैच किशनगंज और सुपौल के बीच खेला गया.इसमें टॉस जीत कर किशनगंज के कप्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 39.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 163 रन बना सकी. खेले गए मैच मेंकिशनगंज के बल्लेबाज सतीश कुमार ने नाबाद 66 रन, अभिषेक रजक ने 33 रन, पंचम कुमार ने 21 रन का योगदान दिया. सुपौल की तरफ से गेंदबाजी में सादिकी रज़ा ने 07 ओवर में 18 रन देकर 04 विकेट, मोहित कुमार ने 08 ओवर में 39 रन देकर 04 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी सुपौल 38.5 ओवर में 07 विकेट खो कर 164 रन बना कर 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. सुपौल की तरफ से बल्लेबाजी जयवर्धन ने नाबाद 74 रन, वीरेंद्र कुमार ने 20 रन एवं वीरेंद्र कुमार सिंह ने 17 रनो का योगदान दिया. किशनगंज की तरफ से गेंदबाजी सतीश कुमार ने 09 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट, शाकिब, अमीर खुसरो, उज्जवल व आकाश झा ने 1-1 विकेट लिए. मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह, अभय कुमार, मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार शामिल थे. इस मौके पर संघ के सचिव जयंत कुमार, अभिषेक ठाकुर, अबू बकर, हर्षित, सुमित पॉल, मो. इसराइल, वेदांत बत्स, फारूक,अनिल, मुन्ना आदि मौजूद थे. बुधवार को मधेपुरा और सुपौल के बीच मैच खेला जाएगा. फोटो:23 पूर्णिया 21- विजेता टीम