पिपरवार ऑफिसर्स क्लब में अशोक परियोजना का वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह मना
प्रतिनिधि, पिपरवारपिपरवार ऑफिसर्स क्लब में अशोक परियोजना का वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह सोमवार को समाराेह पूर्वक मनाया गया. समारोह की शुरुआत डीएमएस माइनिंग आफताब अहमद ने सुरक्षा ध्वज फहरा कर किया. परियोजना सेफ्टी ऑफिसर डीके आनंद ने सीसीएल कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलायी. इससे पूर्व एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल माइंस के इंस्पेक्शन टीम को संगम विहार क्लब के कांफ्रेंस हॉल में परियोजना मैनेजर एसके सिंह ने पावर प्रजेंटेशन दिया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने स्वागत भाषण में सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया. बताया कि सुरक्षा उपायों की वजह से परियोजना में एक भी दुर्घटना नहीं हुई है. वहीं, मुख्य अतिथि आफताब अहमद ने सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि सुरक्षा अपनाने से ही परिवार, कंपनी व देश की उन्नति संभव है. कहा कि खदानों में काम करना काफी जाखिम भरा होता होता है. इसलिए कर्मियों को जागरूक करने के लिए सेफ्टी वीक मनाने की परंपरा है. सुरक्षा सप्ताह हमें दुर्घटना के प्रति सचेत करता है. उन्होंने लोगों से सुरक्षा नियमों को आदत में शुमार करने की अपील की. इससे पूर्व सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने भी सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह के दौरान कलाकारों की टीम ने गीतों के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया. इस अवसर पर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उत्पादन कार्य में शामिल कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. इसके बाद एनटीपीसी की टीम कनवेनर यतीस कुमार के नेतृत्व में परियोजना खदान का मुआयना किया. संचालन कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग ने किया.
समारोह में शामिल लोग :
आइएसओ मनीष मोहन, पीओ जेके सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर मुकेश तोषाण, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंबर एसके चौधरी, रवींद्रनाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, विकास कुमार, निर्गुण महतो, इंस्पेक्शन टीम के डीजीएम एनटीपीसी अशोक कुमार, इंजीनियर पुष्पेश जैन, पीई राजीव रंजन, सर्वेयर बी उदय, वर्कमैन इंस्पेक्टर प्रवीण, महेश सहित पिपरवार क्षेत्र के कई पीसीसी, एसीसी, यूनियन प्रतिनिधि व अधिकारी व कामगार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है