किशनगंज.सदर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर शहर की विभिन्न मुहर्रम कमिटियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गई. मुहर्रम समिति की बैठक में एसडीएम श्री अंसारी ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि किशनगंज जिला गंगा- जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाये जाते हैं. मुहर्रम समिति के लोग भी बढ़ -चढ़ कर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में लगे रहते हैं. बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों ने भी अपने- अपने विचार प्रकट किये. एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि यहां सभी लोग आपस में मिलजुल कर पर्व मनाते आये है. मुहर्रम कमिटी के लोगों के द्वारा जो अखाड़ा निकाला जाता है उसके लिए लाइसेंस को लेकर थाने में आवेदन जरूर दें. आपके बेहतर प्रयास से मुहर्रम में निकाले जाने वाला जुलूस शांतिपूर्वक से संपन्न हो जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि इस बार मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. जुलूस मार्गों पर पुलिस की तैनाती बढ़ायी जायेगी. संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. डीजे व लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी नियंत्रण रहेगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी. इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी. वहीं शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे व प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. सदस्यों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की. बैठक में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद अंजार आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, तारिक इकबाल, फैसल अहमद, बबन खान सहित विभिन्न मुहर्रम कमिटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है