30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूजापुर व महाशयड्योढी मंदिरों में लुटायी गयी कौड़ियां

महाशय ड्योढ़ी से निकली अंतिम बोधन घट यात्रा, पट खुलने के साथ ही लोगो ने किया देवी दर्शन नाथनगरः सप्तमी पूजा के दिन

महाशय ड्योढ़ी से निकली अंतिम बोधन घट यात्रा, पट खुलने के साथ ही लोगो ने किया देवी दर्शन नाथनगरः सप्तमी पूजा के दिन श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर मां दुर्गा के मंदिरों का पट खोल दिया गया. देर रात महाशय ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ अंतिम व तीसरी बोधन घट यात्रा निकाली गयी. सुरक्षा की दृष्टि से घाट पर नहीं जाकर दुर्गा मंदिर परिसर पर ही छोटा तालाब का निर्माण कर उसमें गंगा जल भरने के बाद बोधन घट के कार्यक्रम को संपन्न किया गया. इसके बाद बोधन कलश व कला बौ को मंदिर परिसर लाया गया, जहां कला बौ को देवी के रूप में पूजा अर्चना कर मंदिर में स्थापित कर दिया गया. फिर पुजारी द्वारा भक्तों में कौड़ियां लुटायी गयी. कौड़ी लूटने भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. सार्वजनिक पूजा समिति के महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने बताया कि कला बौ (नवपत्रिका) को मान पत्र के साथ दो बेल, धान की बाली, हल्दी का पौधा, अशोक पत्र, केला पत्र, तुलसी आदि को केला के छाल के साथ बांधकर बनाया जाता है. उसमें साड़ी लपेटकर कला बौ का रूप दिया जाता है. उन्होंने बताया कि महाशय ड्योढी के बोधन घट यात्रा के साथ साथ बंगाली टोला के तीन काली मंदिरों से (रास काली, ठाकुर काली और चक्रवर्ती काली) भी पौराणिक परंपरा के अनुसार बोधन घट व कला बौ को निकाला गया. उक्त सभी काली मंदिरों में भी कला बौ को स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की शुरुआत की गयी. सुजापुर दुर्गा मंदिर से भी निकाली गयी बोधनघट यात्रा सूजापुर स्थित दुर्गा मंदिर से भी सप्तमी पूजा के उपलक्ष्य पर बोधनघट यात्रा निकाली गयी. चंपापुल घाट पर बोधन कलश में जलभरण व नवपत्रिका के स्नान के बाद मंदिर लाया गया. पुजारी द्वारा भक्तों के बीच धन कुबेर की प्रतीक कौड़ी लुटायी गयी. इसे लूटने के लिए इलाके के सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मेढ़पति राजेश मोहन घोष ने बताया कि कौड़ी कुबेर धन की प्राप्ति का द्योतक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें